Jain Terapanth News Official Website

कर्नाटक स्तरीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन : गांधीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

महासभा के तत्वावधान में कर्नाटक स्तरीय संस्कार निर्माण शिविर तेरापंथ सभा, गांधीनगर-बैंगलोर के दायित्व में साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा-4 के सान्निध्य में कुंभलगुडु स्थित तुलसी महाप्रज्ञ सेवा केंद्र में विधिवत शुभारंभ हुआ। इस शिविर में कर्नाटक के विभिन्न क्षेत्रों से समागत तेरापंथ समाज की बालिकाएं पांच दिवस तक विभिन्न सत्रों के माध्यम से ज्ञानार्जन करेंगे।
साध्वीश्री संगीतप्रभाजी एवं शिक्षाप्रभा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से यह शिविर का उद्घाटन हुआ तथा साध्वीश्री ने शिविर के नियमों तथा इन पंच दिवसीय शिविर में मिलने वाले प्रशिक्षण से अवगत करवाते हुए प्रेरणा पाथेय प्रदान करवाया। हासन से समागत बालिकाओं ने सुमधुर गीतिका द्वारा मंगलाचरण किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल गिड़िया ने उपस्थित शिविरार्थियों को कहा कि साध्वीश्री से आपके जीवन के निर्माण में सहायक बनने वाली अनेकों विशेष खुराक मिलने वाली है। सभाध्यक्ष श्री पारसमल भंसाली ने साध्वीश्री के सान्निध्य हेतु कृतज्ञता अर्पित की तथा सहयोग कर रहे सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की। सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने शिविर की संपूर्ण रूपरेखा को बताते हुए कहा कि इस शिविर में बच्चे विशेष रुचि रखकर सहभागी बने ताकि यहां आने की निष्पति मिले।
महासभा से आंचलिक प्रभारी श्री प्रकाश लोढ़ा, सदस्य नवनीत मुथा इस शिविर के केंदीय संयोजक श्री संजय बाठिया, तुलसी चेतना केंद्र के पूर्व अध्यक्ष श्री बहादुर सेठिया ने अपने विचार रखते हुए इस शिविर की सफलता की कामना की। इस शिविर के उद्घाटन समारोह का मंच संचालन शिविर की स्थानीय संयोजिका नीता गादिया ने किया आभार श्रीमती पवन संचेती ने दिया। इस शिविर में लगभग 60 बालिकाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन करवाया, श्रीमती बबीता चोपड़ा, सुमित्रा जी बरडिया, अनीता जी नाहर आदि कार्यकर्ता के रूप में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर श्री पूर्व सभाध्यक्ष श्री सुरेश दक, वर्तमान उपाध्यक्ष श्री विनय वैद, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश कटारिया, युवक परिषद अध्यक्ष विमल धारीवाल, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती रिजु डूंगरवाल, निर्वतमान गांधीनगर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री प्रकाश बाबेल एवं अशोक श्रीश्रीमाल विशेष उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स