दिनांक 22.12.2024 को तेयुप पूर्व अध्यक्ष एवं संस्कारक श्रेयांस जी गोलछा, श्रीमति सुधा जी गोलछा एवं मोनिका जी बांठिया का जन्मदिवस जैन संस्कार विधि से श्रेयांस जी गोलछा के निवास स्थान पर परिवारिक जनों की उपस्थिति में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में परिषद से विकास जी बांठिया एवं पवन जी बैद ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम का आगाज सामूहिक नमस्कार महामंत्र से किया गया। इस अवसर पर संस्कारक विकास जी बांठिया ने त्याग एवं संकल्प करवाए। परिषद् अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा ने श्रेयांश जी, सुधा जी एवं मोनिका जी के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की। पारिवारिक जनों के द्वारा अभातेयुप के इस उपक्रम की सराहना की गई एवं सभी संस्कारकों का आभार जताया। इस अवसर पर तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जी पोखरणा, तेयुप अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा, उपाध्यक्ष अशोक जी मारू की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन पवन जी बैद ने किया। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया।
