दिनांक 23 दिसंबर, 2024 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेयुप, विजयनगर द्वारा 2024-2025 की कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का तेरापंथ सभा भवन, विजयनगर में शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात नवकार मंत्र के सामूहिक मंत्रोच्चार से हुई। तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर के अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा ने सहयोगी परिवार भंवर लालजी राकेश जी मांडोत एवं रतनलालजी उम्मेद जी नाहटा एवं उपस्थित ट्रेनर, प्रतिभागियों का स्वागत किया। अपने वक्तव्य में सहभागियों को प्रखर वक्ता बनने हेतू कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा के साथ शुभकामना प्रेषित की। प्रतिभाशाली सीपीएस ट्रेनर धर्मेश जी कोठारी का परिचय सहमंत्री पवन जी बैद ने किया। यह साप्ताहिक कार्यशाला सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक प्रतिदिन जारी रहेगी। जोनल ट्रेनर श्री धर्मेश जी कोठारी ने सहभागियों को कुशल वक्ता बनने के लिए आत्म विश्वास प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक गुर सिखाने के साथ टीम एक्टिविटीज करवाई।
अभातेयुप से राकेश जी पोखरणा, उपाध्यक्ष अशोक जी मारू, सहमंत्री पवन जी बैद, कमलेश जी दक, सीपीएस संयोजक गौरव जी चोपड़ा, सीपीएस ऑब्जर्वर ऋषि जी गोयल और लता जी नवलखा की गरिमामयी उपस्थिति रही। संचालन सीपीएस संयोजक विनीत जी गांधी ने किया।
