टीपीएफ, बेंगलुरु वेस्ट ब्रांच द्वारा 22 दिसंबर, 2024 को सुबह 10ः00 बजे आयोजित स्मार्ट इन्वेस्टिंग वेबिनार अत्यंत सफल रहा। यह वेबिनार उन उत्साही प्रतिभागियों को एकत्रित करने में सफल रहा, जो बाजार को समझने, जोखिमों का प्रबंधन करने और बेहतर रिटर्न हासिल करने की रणनीतियों को जानने के इच्छुक थे।
कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ, बेंगलुरु वेस्ट की सहमंत्री दिव्या जैन द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से हुई। इसके बाद टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट के अध्यक्ष ललित बैंगानी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा आज के गतिशील बाजारों में वित्तीय साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया।
मुख्य वक्ता श्री प्रेम शंकर लड्ढा (फाउंडर, Ladco Crest Partners Pvt. Ltd.) ने एक अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक सत्र प्रस्तुत किया। उनकी गहन जानकारी और व्यावहारिक दृष्टिकोण ने सभी को बांधे रखा। इंटरैक्टिव प्रश्न-उत्तर सत्र वेबिनार का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे और श्री लड्ढा ने उन्हें स्पष्टता और दक्षता के साथ उत्तर दिया। इस सत्र ने कार्यक्रम को और भी उपयोगी बना दिया।
वेबिनार में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने ज़ूम पर और 109 दर्शकों ने यूट्यूब लाइव पर भाग लिया। इसमें राष्ट्रीय, जोनल और ब्रांच स्तर के टीपीएफ सदस्यों ने भी भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम और भी समावेशी और सहयोगात्मक बन गया।
वेबिनार का आयोजन सुमित धारेवा द्वारा किया गया, जिनका साथ उनकी टीम के सदस्यों – विकाश जैन, विवेक सेठिया और त्रिशाल दुगड़ ने दिया। टीपीएफ बेंगलुरु सेंट्रल के अध्यक्ष पुष्पराज चोपड़ा और मंत्री वर्षा जैन की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। बेंगलुरु वेस्ट ब्रांच के मंत्री कौशल खटेड़ और सहमंत्री दीक्षा जैन ने भी कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया।
प्रतिभागियों ने इस व्यवस्थित कार्यक्रम की सराहना की, जो मूल्यवान जानकारी, व्यावहारिक रणनीतियों और प्रभावी जुड़ाव से भरा हुआ था। सत्र का समापन प्रतिभागियों के आत्म-सशक्तिकरण और आगे सीखने के उत्साह के साथ हुआ। इस वेबिनार की सफलता टीपीएफ की ज्ञान साझा करने, विकास और अपने समुदाय के साथ मजबूत संबंध बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
