Jain Terapanth News Official Website

सीपीएस दीक्षांत समारोह का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अहमदाबाद में अखिल तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में सीपीएस एक महनीय आयाम के इतिहास में प्रथम बाद एक साथ चार-चार बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन तेयुप अध्यक्ष श्री पंकज घीया की अध्यक्षता में हुआ। सीपीएस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीपीएस के मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री अरविंद जी मांडोत की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 22.12.2024 को तेरापंथ भवन, पश्चिम नवरंगपुरा अहमदाबाद शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद मंत्री जय जी छाजेड़, सीपीएस राष्ट्रीय प्रशिक्षक महावीर जी भटेवरा, श्री भव्य जी बोथरा, श्री सुरेश जी दक, अध्यक्ष, तेरापंथी सभा पश्चिम, श्री मुकेश जी गुगलिया प्रबुद्ध विचारक, अभातेयुप, अहमदाबाद अभातेयुप परिवार, तेयुप पदाधिकारी गण, सभी संभागीयों की अपने-अपने परिवारजन के साथ एवं टीम सीपीएस की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स