अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित एमबीडीडी-रिदम-2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, दक्षिण मुंबई द्वारा दिनांक 22 दिसंबर, 2024 को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास स्थित नवजीवन सोसाइटी के हॉल में इस महीने के 5वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कुल 89 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ। रक्तदान शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान से हुई। शिविर को सफल बनाने में दक्षिण मुंबई तेरापंथी सभा, युवक परिषद, महिला मंडल एवं किशोर मंडल की उपस्थिति के साथ सभी का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर प्रायोजक शांतिलालजी सिंघवी, एडवोकेट सनी जी रविन्द्रजी सानप-डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष दक्षिण मुंबई बीजेपी युवा मोर्चा, दक्षिण मुंबई महिला मंडल मोर्चा, नरेन्द्रजी भंडारी – बीजेपी राजस्थान सेल अध्यक्ष, नरेशजी जैन, कल्पेशजी भीमानी, शिवमजी बंटी भाई राजपुरोहित, कुमारजी जैन, जे.एस. सलून, नवजीवन जैन मंदिर संघ, नवजीवन को.ऑप. हाउसिंग सोसाइटी की विशेष उपस्थिति रही। पधारे सभी गणमान्य पदाधिकारियों ने तेयुप दक्षिण मुंबई के कार्य की सराहना और प्रशंसा की। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आसपास की सभी जगहों पर एमबीडीडी के बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए। अभातेयुप से एमबीडीडी-रिदम-2024 मुंबई संयोजक अमितजी रांका, तेरापंथी सभा दक्षिण मुंबई अध्यक्ष सुरेश डागलिया, मंत्री दिनेश धाकड़, निर्वर्तमान अध्यक्ष गणपत डागलिया, उपाध्यक्ष नितेश धाकड़, प्रदीप ओस्तवाल, पराग झवेरी, सुरेन्द्र मुनोत, महिला मंडल दक्षिण मुंबई अध्यक्षिका वनिता धाकड़, पुष्पा कछारा, तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण मुंबई अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया, मंत्री श्रेयांस मुनोत, कोषाध्यक्ष पंकज बोलिया, सहमंत्री सुमित सुराणा, एमबीडीडी दक्षिण मुंबई संयोजक दीपेश बोराना, सह-सहयोजक दर्शन डागलिया, निखिल जैन, पुरण चपलोत, किशोर मंडल दक्षिण मुंबई सह-संयोजक वंश श्रीश्रीमाल, मुदित बोलिया, हर्ष सिंघवी, ब्लू ब्रिगेड सदस्य तन्मय झवेरी आदि की सराहनीय उपस्थिति रहीं। रक्तदान में हर वर्ग और समाज के लोगों की सहभागिता रहीं। इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण करने में सर एच.ऐन. रिलायंस अस्पताल ब्लड बैंक का पूर्ण सहयोग रहा। तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण मुंबई ने सभी रक्तदाताओं, अर्थदाताओं और सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की आध्यात्मिक मंगलकामना प्रेषित की ।
और भी
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : दालखोला
January 14, 2025
चित्त समाधि शिविर का आयोजन : उधना
January 14, 2025
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : अहमदाबाद
January 14, 2025