अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, हासन ने साध्वीश्री संयमलता जी ठाणा-4 के सान्निध्य में हासन तेरापंथ सभा भवन में महिला मंडल ने श्रीउत्सव ‘LIFE STYLE EXPO’ कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम. बबीता जैन एवं सी.एस. पूजा कोठारी ने रीबन कट किया। मंत्री पिंकी गुलगुलिया ने डॉ. बबिता जी और पूजा जी को तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साध्वीश्री जी ने अपने मंगल वचनों से सभी को अनुग्रहित किया। मुख्य अतिथि गण ने अपना परिचय दिया। अध्यक्ष कौशल्या तातेड़ ने अतिथिगण एवं सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया।
साध्वीश्री जी ने मंगल पाठ सुनाया। अध्यक्ष कौशल्या तातेड़, मंत्री पिंकी गुलगुलिया और मंडल की अन्य बहनों ने डॉ. एम. बबिता जी जैन और सी.एस. पूजा जी कोठारी को माला, शॉल और पुस्तक से सम्मानित किया। बहनों का उत्साह पूर्ण रूप से दिखाई दिया। यहां खाने-पीने की स्टॉल से लेकर जरूर के सभी सामान का स्टॉल लगा हुआ था। लगभग 11 बहनों ने तरह-तरह के खाने-पीने के आईटम की स्टॉल लगाए और 10 बहनों ने अन्य आईटम जैसे-साड़ी, ड्रेस, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी, आर्ट एंड क्राफ्ट, हैंडलूम एवं गेम के स्टॉल लगाए। दिन-भर लोगों का आवागमन चल रहा था। सभी जन की खुशी और हर्षाेल्लास के साथ शाम 6 बजे कार्यक्रम संपन्न हुआ।
और भी
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ का आयोजन : नागपुर
January 23, 2025
नव वर्ष पर मंगल पाठ का आयोजन : वाशी
January 23, 2025
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : साधना केंद्र, महरौली-दिल्ली
January 23, 2025