महातपस्वी, शांतिदूत युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के विद्वान संत श्रद्धेय मुनिश्री उदित कुमार जी ठाणा-3 एवं शासनश्री धर्मरुचि जी एवं श्री मनन मुनि ठाणा-5 का आध्यात्मिक मिलन खेड़ा में हुआ। खेड़ा अहमदाबाद में श्रावक समाज आध्यात्मिक मिलन के इस अनुपम अवसर के साक्षी बनने।
आध्यात्मिक मिलन के पश्चात सामूहिक रैली के रूप में खेड़ा नगर में प्रवेश किया। सभी की सहपरिवार उपस्थिति से ही क्षेत्र और धर्मसंघ की शोभा में अभिवृद्धि हुई।
