आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासनश्री साध्वीश्री कमलप्रभा जी के पावन सान्निध्य में विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में प्रेक्षाध्यान का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मंगलाचरण गुलाब देवी बैद एवं चंदा देवी सेठिया ने किया। इस दौरान साध्वीवृंद द्वारा सुमधुर गीतिका का संगान किया गया। साध्वीश्री कमल प्रभा जी ने कहा कि जीवन में प्रेक्षाध्यान का बहुत ही महत्व है। साध्वीश्री शताब्दी प्रभा जी ने प्रेक्षाध्यान के विभिन्न प्रयोग करवाए। साध्वीश्री जगत यशा जी ने प्रेक्षाध्यान के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन साध्वीश्री प्रियदर्शना जी ने किया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थित रही।
