अभातेयुप द्वारा निर्देशित बारह व्रती कार्यशाला का सफल आयोजन बंगाल के शहर दलखोला में मुनिश्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के पावन सान्निध्य में स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद्, दलखोला द्वारा किया गया। कार्यशाला का 60 से अधिक बहनों-भाईयों ने लाभ लिया। कार्यक्रम की मंगलमय शुरुआत मुनिश्री द्वारा नवकार मंत्र के माध्यम से की गई एवं तत्पश्चात् विजय गीत का संगान तेयुप की टीम ने किया। तेरापंथ युवक परिषद् के मंत्री अरिहंत कोठारी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से कार्यशाला का सक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
मुनिश्री आनंद कुमार जी ने इसके बाद बारह व्रतों के विषय में विस्तारित ज्ञान सभी को दिया एवं सम्पूर्ण श्रावक समाज से अधिक से अधिक लोग पूर्ण बारह व्रत स्वीकार करे यह आह्वान किया तथा बारह व्रतों के विषय में कोई भी तरह की जिज्ञासा के समाधान देने की भी इच्छा व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में दलखोला तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री प्रदीप जी चोपड़ा ने सभी से कार्यशाला में सहभागी होने का आभार ज्ञापन करते हुए बारह व्रत ग्रहण करने के इच्छुक श्रावकों से दिये गये फार्म भरकर तेयुप को जमा करने को कहा।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|