Jain Terapanth News Official Website

पैसठिया छंद अनुष्ठान का आयोजन : सूरतगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री प्रज्ञावती जी के सान्निध्य में पैंसठिया छंद का अनुष्ठान तेरापंथ भवन, सूरतगढ़ में करवाया गया। इस अनुष्ठान में जोड़ों के रूप मे पति-पत्नी, भाई-बहन, देवरानी-जेठानी, सास-बहु, मां-बेटी, मां-बेटा, पिता-पुत्र व अन्य जोड़ों के रूप मे सम्पूर्ण जैन समाज के श्रावकों ने भाग लिया। कुछ श्रावकों ने अकेले भी इस अनुष्ठान में भाग लिया।
साध्वीश्री जी ने इस अनुष्ठान की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के तनावग्रस्त युग में शारिरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए यह अनुष्ठान अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है। अनुष्ठान मे साध्वीश्री कीर्तिप्रभा जी, साध्वीश्री मयंकयशा जी व साध्वीश्री प्रशांतयशा जी द्वारा जैन समाज को 24 तीर्थंकरों की स्तुति करवाई गई व मंत्रोचार किए गए। कार्यक्रम की व्यवस्था तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद, कन्या मण्डल आदि के सदस्यों ने संभाली।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स