Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रेरणा से टीपीएफ, हैदराबाद द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन डी.वी. कॉलोनी स्थित सैंट मार्क्स स्कूल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ उपाध्यक्ष श्री अणुव्रत सुराणा द्वारा मंगलाचरण से की गई। टीपीएफ, हैदराबाद कोषाध्यक्ष श्री अर्हम बैंगानी ने अपने स्वागत वक्तव्य में पधारे हुए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा वर्तमान की जरूरत है। आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े उसके लिए हमने यह प्रयास किया है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूं। अर्हम जी ने टीपीएफ के ‘SHINE’ आयाम के बारे में भी बताया। टीपीएफ राष्ट्रीय टीम से प्रोजेक्ट चेयरमैन ऑर्गनाइजेशन डवलपमेंट श्री ऋषभ जी दुगड ने टीपीएफ, हैदराबाद को कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी एवं आपने इसी स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त करने के दिनों को याद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा के महत्व को समझकर आप लोग उच्च शिक्षा ग्रहण करे व अपने लक्ष्य को पाने के लिए खूब मेहनत करे।
आज के इस कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में सर्वप्रथम टीपीएफ इंटेलेक्चुअल सर्विसेज चेयरमैन एडवोकेट श्री दीपक जी संचेती ने लीगल प्रोफेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। तत्पश्चात मैनेजमेंट प्रोफेशन के बारे में एमबीए जयंती सुराणा ने सभी विद्यार्थियों को एक कंपनी की शुरू से अंत की गतिविधियों को जोड़कर एक अनोखे अंदाज मे बताया। बी. टेक श्री पीयूष सेठिया ने इंजीनियरिंग प्रोफेशन के बारे में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण बातें बताई। डॉक्टर तुषार चोपड़ा ने मेडिकल प्रोफेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। उनके बाद चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रोफेशन के बारे में सी.ए. मोहित जैन ने प्रतिदिन की गतिविधियों को मनी मैनेजमेंट से जोड़कर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। अंतिम कड़ी में पायलट कोर्स के बारे में विक्की जैन ने विधार्थियो को बारीकी से बताया एवम अपने अनुभव साझा करते हुए सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। सेंट मार्क स्कूल के मैनेजमेंट से कॉरस्पॉडेंट दक्षा जी होल्ट एवं हेडमिस्ट्रेस कल्याणी रेड्डी का टीपीएफ द्वारा सम्मान किया गया एवं इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
लगभग 100 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें कुछ तेरापंथी छात्र भी उपस्थित रहे। टीपीएफ अध्यक्ष विरेंद्र जी घोषल एवं टीम टीपीफ ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक व उपाध्यक्ष श्री अणुव्रत सुराणा ने किया एवं संयोजक श्री ऋषभ दुगड जूनियर ने संपादन में उनका संपूर्ण सहयोग दिया। मंत्री श्री निखिल कोटेचा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स