Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

देश की राजधानी में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिल्ली की ओर से विश्वविख्यात मोटिवेशनल स्पीकर श्री डॉ. उज्जवल पाटनी जी के शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली के हिंदी भवन के ऑडिटोरियम में दो घंटे तक चले इस सेशन में 200 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम के दौरान श्री डॉ. उज्ज्वल पाटनी जी ने लोगों को ऐसी आदतों के बारे में बताया जिन्हें अपनाकर लोग अपनी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई। वहीं कार्यक्रम में टीपीएफ का इंट्रोडक्शन वीडियो भी चलाया गया। साथ ही टीपीएफ नॉर्थ जोन के पूर्व अध्यक्ष और टीपीएफ, दिल्ली के एडवाइजर-मेंटोर श्री श्रील लुंकर जी ने श्री डॉ. उज्ज्वल पाटनी जी का इंट्रोडक्शन मंच से दिया। इसके बाद श्री डॉ. उज्ज्वल पाटनी जी ने अपने इस सेशन के दौरान जीरो टेक्नॉलोजी स्लॉट, एक दिन-एक गोल के साथ ही बेहतर जवाब देने की कला के बारे में बताया। साथ ही पूरे सेशन के दौरान उन्होंने लोगों को इस कदर अपने शब्दों में बांधे रखा कि लोग भी अपने सीट से पूरे सेशन के दौरान चिपके रहे। आलम तो ये था कि दो घंटे के सेशन के बाद भी लोग श्री डॉ. उज्ज्वल पाटनी जी को और ज्यादा सुनना चाह रहे थे। श्री डॉ. उज्ज्वल पाटनी जी ने अपने दो घंटे के सेशन के दौरान बताया कि लोग अपनी जिंदगी में अगर कुछ आदतें भी बदल लें तो काफी सकारात्मक बदलाव उनमें देखा जा सकता है।
इस कार्यक्रम में टीपीएफ, दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती कविता बरड़िया जी ने डॉ. उज्ज्वल पाटनी के साथ ही सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। साथ ही टीपीएफ, दिल्ली के विजन के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। इसके साथ ही के.एल.जे. ग्रुप के चेयरमैन श्री के.एल. जैन पटावरी जी ने भी सभी लोगों का मार्गदर्शन किया और उन्होंने दिल्ली टीपीएफ के कार्यक्रम को काफी सराहा।
कार्यक्रम के दौरान टीपीएफ दिल्ली के दानदाताओं का भी सम्मान किया गया जिसमें श्री के.एल. जैन जी, श्री स्वतंत्र जैन जी, श्री अनुज जैन जी शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम के दौरान के.एल.जे. ग्रुप के चेयरमैन श्री के.एल. जैन जी, टीपीएफ गौरव श्री संपत नाहटा जी, टीपीएफ के पूर्व ट्रस्टी श्री मन्नालाल बैद जी, टीपीएफ नॉर्थ जोन के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय चौपड़ा जी और श्री श्रील लुंकर जी, टीपीएफ दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष श्री अभय चंडालिया जी और श्री हरिश आंचलिया जी, एनईसी मेंबर श्रीमती जया राखेचा जी, श्री नवनीत दुगड़ जी और अंकित श्यामसुखा जी, टीपीएफ गुरुग्राम के अध्यक्ष श्री अरुण जैन जी और सेक्रेटरी श्री मोहित जैन जी, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया जी, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत बोथरा जी, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, दिल्ली के कोषाध्यक्ष श्री सुनील भंसाली जी, महिला मंडल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन नाहटा जी, महिला मंडल की राष्ट्रीय ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा बेंगानी जी, अणुव्रत विश्व भारती के मुख्य ट्रस्टी श्री तेजकरण सुराणा जी, अणुव्रत न्यास से श्री रमेश कांडपाल जी, दिल्ली सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री गोविंद बाफना जी, पीतमपुरा सभा अध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत भुतोड़िया जी, टीपीएफ गाजियाबाद के निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहित गोलछा जी, सृजन चेयरपर्सन श्री मोहित महनोत जी, बीजेएस के नेशनल सेक्रेटरी श्री प्रदीप संचेती जी, नॉर्थ जोन के पूर्व मंत्री श्री मुदित जैन जी, श्री पुखराज सेठिया जी, श्री संजय भुतोड़िया जी, श्री ललित लुणिया, श्री अतुल भुतोड़िया जी, जीतो जेबीएन सदस्य और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम के आखिर में टीपीएफ, दिल्ली के वाइस प्रेसिडेंट श्री कमल रामपुरिया जी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। वहीं टीपीएफ, दिल्ली के सेक्रेटरी श्री हिमांशु कोठारी जी और ज्वॉइंट सेक्रेटरी श्रीमती प्रीति दुगड़ जी ने मंच का सफल संचालन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स