Jain Terapanth News Official Website

तत्त्वज्ञान एवं तेरापंथ दर्शन परीक्षा का आयोजन : आर.आर. नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

आचार्य तुलसी शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत अभातेममं द्वारा संचालित तत्त्वज्ञान एवं तेरापंथ दर्शन की परीक्षा का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल आर.आर. नगर द्वारा 18 और 21 दिसम्बर को स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। सर्वप्रथम परीक्षार्थियों को मंगलपाठ सुनाया गया। श्रीमती कंचन छाजेड, श्रीमती लता बफना श्रीमती लक्ष्मी बैद, श्रीमती कांता लोढ़ा, श्रमती वंदना भंसाली एवं श्रीमती सीमा दक कुल 6 परिक्षार्थियों ने दोनों दिन परीक्षा दी। तत्त्वज्ञान प्रभारी श्रीमती मंजू बोथरा एवं सह-प्रभारी अनिता बैद ने सुंदर व्यवस्था की।
पर्यवेक्षक के रूप में अध्यक्षा श्रीमती सुमन पटावरी, श्रीमती मंत्री पदमा महेर, अभातेममं से श्रीमती मधु कटारिया, श्रीमती शारदा बैद एवं पूर्वाध्यक्ष श्रीमती सरोज आर बैद की सक्रिय उपस्थिति रही। दोनों ही दिन की परीक्षा पूर्ण प्रामाणिकता के साथ सम्पन्न हुई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स