Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा सेमिनार का आयोजन : राजसमंद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टीपीएफ, राजसमंद द्वारा आयोजित ‘Member Get Together’ कार्यक्रम में सभी सदस्यों को ‘Financial Foundation: Fund Your Future’ के तहत बचत का सही उपयोग और निवेश के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें टीपीएफ, राजसमंद के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में टीपीएफ राजसमंद के अध्यक्ष दिव्यांश जैन (चवाण) ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि अक्सर लोग पहले खर्च करते हैं और फिर जो बचत होती है उसे निवेश करते हैं, जबकि आदर्श स्थिति यह है कि पहले बचत की जाए और फिर आवश्यकतानुसार खर्च किया जाए।
सेमिनार में एसएलएम म्यूचुअल फंड प्राइवेट लिमिटेड के विनोद जी ने म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आय के अनुसार निवेश करना चाहिए। आज के समय में इंश्योरेंस और मेडिक्लेम अनिवार्य हो गया है ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम के अंत में टीपीएफ राजसमंद के सचिव रितेश टुकलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और सेमिनार को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स