Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : भायंदर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 2 दिन में 2 एमबीडीडी कैंप लगाए। प्रथम रक्तदान शिविर 15 दिसंबर तेरापंथ भवन में आयोजित किया, कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिसमें 44 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। द्वितीय रक्तदान शिविर सोमवार 16 दिसंबर भायंदर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया, जिसमें 28 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथी सभा, महिला मंडल, किशोर और कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार का पूरा सहयोग मिला। इन सभी के सहयोग से तेयुप, भायंदर ने एमबीडीडी के अंतर्गत 72 ब्लड यूनिट एकत्रित की। मीरा भायंदर के विधायक श्री नरेंद्र जी मेहता, श्री सुरेश जी खंडेलवाल, पूर्व विधायक गीता जी जैन की उपस्थिति रही। सभी ने तेरापंथ समाज की प्रशंसा की और कहा कि आप जो भी नए-नए कार्य करते हैं, वो सभी के लिए प्रेरणादायक है।
अभातेयुप से अमितजी, धीरज जी भी पधारे और भायंदर युवक परिषद की गतिविधियों की जानकारी ली। विशेष सहयोग अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य विकास जी वडाला, नीरज जी आच्छा एवं पूरी तेयुप टीम का का रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स