Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : उधना

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, उधना द्वारा विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष् में प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन शासनश्री साध्वीश्री जिनप्रभाजी आदि ठाणा-5 के मंगल सान्निध्य में दिनांक 21 दिसंबर, 2024 को सुबह प्रवचन के समय किया गया। सर्वप्रथम शासनश्री साध्वीश्री जिनप्रभा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षाध्यान गीत के द्वारा मंगलाचरण किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सोनूजी बाफना द्वार स्वागत वक्तव्य किया गया। तत्पश्चात साध्वी श्री जितेंद्रप्रभा जी बहुत ही सुंदर तरीक़े से रंगों एवं केंद्रों के साथ नमस्कार महामंत्र के जप के साथ ध्यान का प्रयोग करवाया स तत्पश्चात् साध्वीश्री जी प्रबुद्धयशा जी ने प्रेरक वक्तव्य देते कहा कि हमें ज्ञातादृष्टा भाव का विकास करना चाहिए। हमारे पास जो शक्तियाँ हैं उनका हमें सही समय एवं पर सही दिशा में उपयोग करना चाहिए, जिससे हम अपनी जीवनशैली को अच्छी एवं उपयोगी बना सकें। शासनश्री साध्वीश्री जी जिनप्रभाजी द्वारा मंगल उद्ब‌ोधन में कहा कि ध्यान को हमें अपनी हर क्रिया के साथ जोड़ना चाहिए, जिससे हम अपनी आत्मा का कल्याण कर सके, आचार्य श्री महाश्रमण जी ने इस वर्ष को प्रेक्षा कल्याण वर्ष के रूप में घोषित किया है तो हमें उसका अचूक लाभ उठाना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभा संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्तिथि रही। महिला मंडल की पदाधिकारी, कार्यकारिणी एवं सदस्य बहनों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 157 सदस्य भाई-बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन उपासिका एवं आध्यत्मिक प्रवृति प्रभारी श्रीमती सीमा जी जे. डांगी एवं आभार ज्ञापन योगा एंड प्रेक्षाध्यान प्रभारी एवं महिला मंडल सहमंत्री श्रीमती संगीता जी बाफना द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स