मुनिश्री यशवंत कुमार जी, मुनि श्री मोक्ष कुमार जी के सान्निध्य में बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में तथा शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभाजी ठाणा- 4 एवं साध्वीश्री मेघप्रभा जी ठाणा-4 की प्रेरणा से अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार आचार्य श्री तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत तत्वज्ञान एवं तेरापंथ दर्शन परीक्षा का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा द्वारा किया गया। मंत्री रेखा बालड़ ने बताया कि सर्वप्रथम सभी परीक्षार्थियों को मुनि श्रीजी द्वारा मंगल पाठ सुनाया गया। सभा अध्यक्ष महेंद्र जी वेद मेहता, मंत्री प्रकाश जी वेद मेहता, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा, मारवाड़ क्षेत्र प्रभारी मीना जी ओस्तवाल और परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका गीता देवी छाजेड़ की उपस्थिति में पेपर खोले गए। 18 दिसंबर को प्रथम पेपर व 21 दिसंबर को दूसरा पेपर आयोजित किया गया। इस तत्वज्ञान परीक्षा में 19 परीक्षार्थियों ने और तेरापंथ दर्शन परीक्षा में 1 परीक्षार्थी ने भाग लिया। तत्वज्ञान व तेरापंथ दर्शन में चारित्रात्माएँ साध्वीश्री यशस्वीप्रभा जी और साध्वीश्री पावन प्रभा जी ने भी परीक्षा दी।
सभी परीक्षार्थियों ने अच्छे से परीक्षा दी। इस अवसर पर विशेष सहयोग रहा पूर्व केंद्र व्यवस्थापिका विमला जी गोलेच्छा, उपाध्यक्ष चंद्रा जी बालड़, चंचल जी भंडारी, सहमंत्री रेखा श्रीश्रीमाल, रेखा भंडारी, कोषाध्यक्ष पुष्पा जी सालेचा, प्रचार-प्रसार मंत्री समता भंसाली उपस्थित थे।