Jain Terapanth News Official Website

संस्कारशाला का आयोजन : पर्वत पटिया

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित पर्वत पटिया महिला मंडल द्वारा आयोजित संस्कारशाला का सातवां चरण नगर प्राथमिक मराठी कुमार शाला नंबर-140 नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात बहिनों द्वारा प्रेरणा गीत के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुरुआत हुई। अध्यक्ष रंजन जी कोठारी ने सभी बच्चों को अच्छी-अच्छी आदतों के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आप तन-मन से स्वस्थ रहोगे तो ही जीवन में संस्कार और शिक्षा का विकास कर सकोगे। स्कूल के सीए पंकज जी महालया ने अखिल भारतीय महिला मंडल की योजना को साधुवाद दिया पर्वत पटिया महिला मंडल को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब इतना समय निकाल कर यहां आते हैं बच्चों के साथ समय बिताते हैं आपके सहयोग और सार-संभाल से इन बच्चो का भविष्य सुनहरा बन सकता है।मनोज जी गंग द्वारा महाप्राण ध्वनि करवाई गई और उसके फायदे बताते हुए बच्चों को रोज उसे में करने के लिए कहा गया।
एक कहानी के माध्यम से अच्छी आदतों के बारे में बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया कार्यकारिणी सदस्य प्रेरणा बोथरा ने। आभार ज्ञापन किया मंडल के कोषाध्यक्ष अंजू जी धाकड़ ने। कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष मैंना जी बैद किया। सभी बच्चों को महिला मंडल द्वारा रोज रूटीन की सामग्री का एक किट दिया गया। इस कार्यक्रम में सभी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में 35 बच्चे टीचर्स व बहिनों की कुल मिलाकर 50 की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स