तेरापंथ महिला मंडल, गंगाशहर द्वारा शांतिनिकेतन में साध्वीश्री चरितार्थप्रभा जी एवं साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी के सान्निध्य में प्रथम ‘इंटरनेशनल मेडिटेशन डे’ के उपलक्ष में ‘प्रेक्षाध्यान कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष संजू लालाणी ने बताया कि इस कार्यशाला में बहनों और भाइयों को कई प्रकार के कायोत्सर्ग और प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाए गए।
साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी ने बताया कि जीवन में प्रेक्षाध्यान कायोत्सर्ग का क्या महत्व है। हमें प्रतिदिन अपने दिनचर्या में इसे शामिल करना चाहिए। जिससे व्यक्ति तनावमुक्त जीवन जी सकें। लंबे समय तक रहा हुआ तनाव व्यक्ति को मानसिक रूप से आघात करता है। इसलिए हमें प्रेक्षाध्यान के द्वारा तनाव मुक्त जीवन जीना चाहिए। कार्यक्रम में लगभग 200 भाइयों एवं बहनों की उपस्थिति रहीं। आभार मंत्री मीनाक्षी आंचलिया द्वारा किया गया।
