Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता रैली एवं मेमोग्राफी टेस्ट का आयोजन : काजूपाड़ा (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ महिला मंडल, काजुपाड़ा द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान रैली एवं मेमोग्राफी टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 25 महिलाओं ने टेस्ट करवाए। कुशल संचालन महिला मंडल अध्यक्ष अनिता जी पगारिया, मंत्री सरोज जी चौधरी, कोषाध्यक्ष ममता जी चंडालिया, उपाध्यक्ष अंजु जी चौधरी, नेहा जी गन्ना एवं उनकी पूरी टीम ने किया। मेमोग्राफी टेस्ट राजेन्द्र जी श्रीगड़ी के द्वारा मोक कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर ने किया।
इस कार्यक्रम की व्यवस्था पंकज जी चंडालिया ने की। इस कार्यक्रम में अभातेयुप राष्ट्रीय प्रथम सहमंत्री भूपेश जी कोठारी, युवावाहिनी सह-संयोजक महेश जी परमार काजुपाड़ा परिषद प्रभारी एवं एमबीडीडी मुंबई के संयोजक अमित जी रांका, स्थानीय नगर सेवक विजुजी सिंदे, नगर सेवक हरीश जी भांदिर्गे, आमदार दिलिप मामा लांडे के सुपुत्र प्रणव जी लांडे एवं तेयुप अध्यक्ष नरेश जी पगारिया एवं उनकी पुरी टीम उपस्थिती रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स