Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : काजुपाड़ा (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, काजुपाड़ा द्वारा तेरापंथ भवन के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 85 यूनिट रक्त का संग्रहण अन्वीक्षा ब्लड बैंक के द्वारा किया गया। शिविर में अभातेयुप राष्ट्रीय प्रथम सहमंत्री भूपेश जी कोठारी, युवावाहिनी सह-संयोजक महेश जी परमार काजुपाड़ा परिषद प्रभारी एवं एमबीडीडी, मुंबई के संयोजक अमित जी रांका ने सहभागिता करके रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ हुई। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष नरेश जी पगारिया ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थानीय नगर सेवक विजुजी शिंदे नगर सेवक हरीश जी भांदिर्गे, आमदार दिलिप मामा लांडे के सुपुत्र प्रणव जी लांडे आदि गणमान्य जनों सराहनीय उपस्थिती रही। सभी ने इस मानव सेवा कार्य की बहुत प्रशंसा की। तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष अनिताजी पगारीया, मंत्री सरोज जी चौधरी एवं उनकी टीम की उपस्थिती रही। इस कार्यक्रम में सकल जैन समाज का सहयोग रहा। तेयुप मंत्री आयुष जी चौधरी, कोषाध्यक्ष अंकुर जी सिंघवी मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संयोजक पंकज जी चण्डालिया, साहिल जी धोका ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ श्रावक बाबुलाल जी धोका, राकेशजी चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर जी चौधरी, अखिलेश जी चौधरी संजय जी चौधरी, जयदीप जी बोथरा, हिम्मत जी कोठारी, तरुण जी परमार, संदीप जी गोठी, प्रदीपजी डुंगरवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स