दिनांक 21.12.2024 को सुबह 9ः00 बजे श्रीमान जीवनजी कोठारी एवं श्रीमान रविकुमारजी कोठारी की सुपुत्री ह्रिदा कोठारी का जन्मदिवस जैन संस्कारक लक्ष्मीलालजी पोखरणा एवं अंकितजी मांडोत द्वारा जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन में सम्पन्न कराया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शरुआत करके मंगलभावना यंत्र की स्थापना करवाई गई। विविध मंत्रोच्चार से कार्यक्रम गतिमान रहा और मंगलपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव समारोह : नवसारी
|
संस्कारशाला का आयोजन : नवरंगपुर
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : इचलकरंजी
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|