Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव समारोह : नवसारी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 21.12.2024 को सुबह 9ः00 बजे श्रीमान जीवनजी कोठारी एवं श्रीमान रविकुमारजी कोठारी की सुपुत्री ह्रिदा कोठारी का जन्मदिवस जैन संस्कारक लक्ष्मीलालजी पोखरणा एवं अंकितजी मांडोत द्वारा जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन में सम्पन्न कराया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शरुआत करके मंगलभावना यंत्र की स्थापना करवाई गई। विविध मंत्रोच्चार से कार्यक्रम गतिमान रहा और मंगलपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स