Jain Terapanth News Official Website

संस्कारशाला का आयोजन : नवरंगपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार समृद्धि राष्ट्रीय योजना के तहत 18 दिसंबर, 2024 को सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय जावागुड़ा में अंतिम कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक था-1. सत्य एवं ईमानदारी, 2. पहले टोल फिर बोले, 3. हेल्दी फूड हैबिट्स, 4. सोशल मीडिया का सही उपयोग। कार्यक्रम की शुरुआत महाप्राण ध्वनि से की गई अध्यक्ष श्रीमती बॉबीजी ने सबका स्वागत करते हुए कार्यशाला के बारे में जानकारी दी और बच्चों को अपने जीवन में सद्गुणों के विकास के लिए प्रेरणा दी। बहिन गरिमा ने एक स्टोरी के माध्यम से समझाते हुए कहा कि एक सेठ और उसका नौकर जा रहे थे रास्ते में सेठ को प्यास लगी नौकर ने कहा कि मैं पानी लाता हूं और वह लेने चला गया। थोड़ी दूर में ही एक अंधा पानी पिला रहा था वहां जाकर नौकर ने कहा-अरे अंधे एक लोटा पानी हमें भी दे, अंधे ने मना करते हुए कहा कि एक बूंद भी नहीं है यह बात नौकर ने सेठ जी को आकर बताई। सेठ जी खुद गए और बड़े ही प्यार से कहा-अरे बाबा सूरदास जी हमें पानी तो पिलाना अंधे ने तुरंत ही कहा-सेठ जी आईए अभी पिलाता हूं। सेठ जी ने कहा-तुम्हें कैसे पता मैं सेठ हूं अंधे ने कहा-इंसान की बोली ही उसका व्यक्तित्व बताती है। मोरल ऑफदस्टोरी यही है। बोलने से पहले सोच समझ कर बोले। मंत्री रीना जैन ने हेल्दी खाने के बारे में बताते हुए कहा जंक फूड नहीं खाना चाहिए यानी पिज्जा, बर्गर, समोसा, तली हुई चीज पैकेट बंद आइटम नहीं खाना चाहिए। हैल्दी खाना चाहिए घर में बना हुआ दाल चावल सब्जी फ्रूट आदि। स्कूल के 15 बच्चों ने पार्टिसिपेट कर बहुत ही सुंदर तरीके से हिंदी में स्पीच दिया। इन देहात के बच्चों ने बहुत ही मेहनत से सीख कर जो सब टॉपिक में अलग-अलग स्पीच दिया वह सराहनीय था। स्कूल के प्रिंसिपल प्रोमोदा कुमारी दश ने भी महिला मंडल को प्रमाण पत्र देकर धन्यवाद करते हुए कहा आप लोगों का हमारे स्कूल में आकर ऐसा कार्यक्रम सब से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा हम चाहते हैं आगे भी आप लोग ऐसा कार्यक्रम करते रहेंगे और जब भी मौका मिले जरूर हमारे स्कूल में आएंगे। तारा देवी ने और शारदा देवी ने शॉल ओढ़ाकर प्रिंसिपल दीदी को सम्मानित किया और स्कूल के सभी टीचर को जैन शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अंत में बॉबी जैन ने सबका आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स