अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयाम सेवा, संस्कार, संगठन जिसमे संस्कार के अंतर्गत रतनगढ़ निवासी, साउथ हावड़ा प्रवासी स्व. रूपचंद जी दुगड़ के सुपुत्र श्री हर्ष दुगड़ का जन्मदिन जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद, साउथ हावड़ा द्वारा संपादित हुआ। संस्कारक श्री नवीन सेठिया एवं संस्कारक श्री ऋषभ सिपानी ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। संस्कारकों ने पारिवारिक जनों को मंगलभावना भेंट की, जिसकी स्थापना जैन मंत्रोच्चार के साथ पारिवारिक जनों द्वारा की गई एवं संस्कारकों ने पारिवारिक जनों को आशीर्वाद के रूप में मंत्र सुनाए। परिषद् के संगठन मंत्री श्री आदेश चोरड़िया ने जन्मदिन की बधाईयां प्रेषित की। जैन संस्कार विधि के संयोजक श्री प्रवीण बैंगाणी ने आभार व्यक्त किया। परिवारिक जनों ने परिषद के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट न्यूज़
संस्कारशाला का आयोजन : नवरंगपुर
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : इचलकरंजी
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|