अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा की अध्यक्ष निर्मला देवी संकलेचा की अध्यक्षता में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत विविध पोस्टर का वितरण सार्वजनिक स्थलों में किया गया। महिला मंडल मंत्री रेखा बालड़ ने बताया कि नगर परिषद ऑफिस में जाकर सभी लोगों को अभातेममं के इस अभियान से अवगत करवाया। उपस्थित अधिकारियों ने अभातेममं के इस कार्य की खुब प्रशंसा करते हुए इस कार्य के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने की सहमति प्रदान की। रेलवे स्टेशन, लोकल बेकरी, कैफे आदि जगहों पर कैंसर जागरूकता अभियान के पोस्टर लगाए।
सड़क फूड स्टॉल पर जाकर सभी को जानकारी दी गयी कि खाने को पैक करने में न्यूजपेपर एवं फॉयल पेपर का इस्तेमाल नहीं करें इससे कैंसर हो सकता है। सभी को बटर पेपर वितरित किए और उनको कहा कि आप बटर पेपर या पार्चमेंट पेपर का ही इस्तेमाल करें और वहाँ भी पोस्टर लगाएं गए। अभातेममं सदस्य एवं मारवाड़ क्षेत्र प्रभारी मीना जी ओस्तवाल ने इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए इस विषय पर काफी महत्वपूर्ण जानकारी सभी जगह प्रदान करवाई।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंद्रा जी बालड, चंचल जी भंडारी, कोषाध्यक्ष पुष्पा जी सालेचा, परीक्षा केंद्र की व्यवस्थापिका गीता जी छाजेड़ एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर परिषद से अभिषेक बरासा ए.आर.आई., मधुसूदन चारण, किशन, दयाल सिंह उपस्थित रहे।