Jain Terapanth News Official Website

स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार आमेट महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना के तहत गागागुंडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ठंड से बचाव के लिए 2 वर्ष के लिए स्कूल गोद ली गई। श्रीमती मनीषा जी-श्रीमान ललित जी छाजेड एवं श्रीमती रेणु जी-श्रीमान सुदीप जी छाजेड़ की ओर से बच्चों को स्वेटर व अल्पाहार की सामग्री दी गई। महिला मंडल अध्यक्ष संगीता जी पामेचा ने सभी को रोज स्कूल आने की प्रेरणा दी। मनीषा जी छाजेड़ ने बच्चो को कहानी के माध्यम से स्वच्छ रहने की प्रेरणा दी। रेणु जी छाजेड़ ने बच्चों को योग और प्राणायाम कराए।
प्रधानाध्यापक सुरभि जी अछेरा ने समय-समय पर विद्यालय में आकर विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री व अल्पाहार दे रहे हैं। कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष संगीता जी पामेचा, मनीषा जी छाजेड़, निर्मला जी मेहता, निर्मला जी कोठारी, मंजू जी हिरण, संगीता जी चंडालिया, रेणु जी छाजेड़, सुमिता जी चोरडिया, अनीता जी छाजेड़, सायर देवी पामेचा, लीला जी चोरडिया, चेतना जी डांगी आदि बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी पवन कच्छारा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स