Jain Terapanth News Official Website

तेरापंथ महिला मंडल द्वारा तत्व ज्ञान एवं तेरापंथ दर्शन परिक्षाओं का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

आचार्य तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत तत्वज्ञान/तेरापंथ दर्शन की परीक्षा का निम्न 6 स्थानों पर परिक्षाएँ आयोजित हुई-1. तेरापंथ भवन शाहीबाग, 2. अर्हम कुंज बगलो, 3. तेरापंथ कांकरिया, 4. प्रेक्षा विश्व भारती कोबा, 5. वासना, 6. चिलोडा। 1 समणी जी एवं 5 साध्वीश्री जी, कुल 6 चारित्रात्माओं ने परिक्षा दी।
शाहीबाग में कुल 31 परिक्षार्थियों ने परिक्षा दी। 28 बहनों एवं एक भाई अरविंद जी डोसी जो कि जैन स्कोलर हैं। आपने 6 भाग की परीक्षा दी। मुनिश्री डॉ. मदन कुमार ने एवं शासनश्री साध्वी सरस्वती जी, साध्वीश्री रामकुमारी जी ने सबको मंगल पाठ सुनाया। सभी को प्रामाणिकता के साथ आत्मविश्वास से पेपर देने की प्रेरणा प्रदान करवाई। अध्यक्ष हेमलता परमार ने सभी को शुभकामनाएं एवं मंगलकामना प्रेषित की।
राष्ट्रीय अखिल भारतीय कन्या मंडल प्रभारी अदिति जी सेखानी ने अभातेममं की ओर से सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी के सफलतम परिक्षा की कामना की। शिक्षा प्रभारी शशि जी चोपड़ा, अध्यक्ष हेमलता जी परमार अभातेममं, कन्या मंडल प्रभारी अदिति जी सेखानी, गुजरात क्षेत्रीय प्रभारी नीतू जी बैद, कार्यसमिति सदस्य वर्षा लुनिया, सहशिक्षा प्रभारी ममता बागरेचा, मंत्री बबीता भंसाली, प्रचार-प्रसार मंत्री श्वेता लुनिया, संगठन मंत्री रेखा धुप्या, कार्यसमिति सदस्य विशाखा दफ्तरी, सरीता सिंधी आदि ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना देते हुए व्यवस्था में सहयोग दिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स