Jain Terapanth News Official Website

स्वागत समारोह का आयोजन : दलखोला

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनिश्री आनंद कुमार जी ‘कालू’, मुनिश्री विकास कुमार जी ठाणा-2 का दलखोला में मंगल प्रवेश हुआ। यह मुनिश्री का प्रथम बंगाल प्रवेश भी है। संध्याकालीन कार्यक्रम में मुनिश्री का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुनिश्री ने 10 मिनट के जप से किया। महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण से मुनिश्री का स्वागत किया। तत्पश्चात सभा के उपाध्यक्ष संजय जी गधैया, वरिष्ठ श्रावक श्री सुजानमाल जी सेठिया ने मुनिश्री का स्वागत किया और कहा कि काफी लंबे अंतराल के बाद दालकोला में संतों के चरण पड़े हैं। महासभा के क्षेत्रीय प्रभारी श्री सुनील जी बैद ने मुनि श्री का स्वागत किया। तेयुप के अध्यक्ष श्री प्रदीप जी चोपड़ा ने मुनिश्री का स्वागत करते हुए कहा कि धर्म की आराधना भी हमें समय रहते कर लेनी चाहिए। अणुव्रत समिति की अध्यक्ष प्रेमलता बछावत ने मुनिश्री का स्वागत अपने गीत के माध्यम से किया। महिला मंडल की अध्यक्ष वंदना बैद ने मुनि श्री का स्वागत किया और बहनों से आवाहन किया कि हमें इस प्रवास का पूरा लाभ लेना चाहिए। कन्या मंडल की बहनों ने गीतिका के माध्यम से भी मुनिश्री का स्वागत किया। श्रीमती वंदना कोठारी ने भी मुनिश्री का स्वागत किया। श्रीमती कीर्ति बैद ने अपनी सुमधुर गितिका से मुनिश्री का स्वागत किया। ज्ञानशाला के छोटे बच्चे परी बछावत व परम चोपड़ा ने भी मुनिश्री का स्वागत किया।
आभार ज्ञापन सभा के मंत्री श्री पवन जी दूधेड़िया ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन नवीन जी बैद ने किया। मुनिश्री ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि हमारे इस प्रवास का श्रावक-श्राविका समाज पूरा लाभ लेने का प्रयास करे। स्वागत के कार्यक्रम में जैन समाज की अच्छी उपस्थिति थी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स