Jain Terapanth News Official Website

आध्यात्मिक मिलन समारोह : चलथान

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री कोमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-2 एवं युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वीश्री डॉ. पीयूष प्रभा जी आदि ठाणा-4 का आध्यात्मिक मिलन दिनांक 19.12.24 को तेरापंथ भवन, चलथान में हुआ।
साध्वीश्री पीयूष प्रभा जी ने कहा कि मुनिश्री जी महती कृपा कर 28 किमी. का विहार कर मिलने पधारे। मुनिश्री कोमल कुमार जी स्वामी ने साध्वीश्री जी की मेवाड़ यात्रा की मंगलकामना की। चलथान सभा वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा ने दोनों सिंघाड़े का चलथान की धरा पर पदार्पण हेतु स्वागत अभिनंदन किया। अभातेयुप सदस्य ज्ञान दुगड़ ने चलथान की ओर से मुनिश्री कोमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-2 को ज्यादा से ज्यादा दिन चलथान विराजने की अर्ज की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स