अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में मुंबई एमबीडीडी रिदम-2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, विक्रोली द्वारा दिनांक 9 दिसंबर, 2024 सोमवार को पहला रक्तदान शिविर का आयोजन सोसरदेवी थैरेपी सेंटर एवं 14 दिसंबर, 2024 को दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन राज लिगेसी सोसाइटीज में किया गया। पहले सेंटर में 38 यूनिट व दूसरे सेंटर में 46 यूनिट टोटल 84 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। नवकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण के द्वारा संस्कारक श्री मालचंदजी भंसाली द्वारा जैन संस्कार विधि से कैंप का शुभारंभ हुआ। मा. नगरसेविका ने परिषद द्वारा किए जा रहे मानव सेवा के इस अभियान की सराहना की।
युवक परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने इस कैम्प के लिए अपने श्रम का नियोजन करते हुए कार्य किया। कैम्प को सफल बनाने में संयोजक संतोष सिंघवी, जयंतीलाल राठोड़ व देेव कोठारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। तेरापंथ युवक परिषद, विक्रोली अध्यक्ष मनीष बोहरा, मंत्री विपिन पोखरना एवं सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना प्रेषित की। विशेष सहयोग श्री मदनलालजी, श्री दीपक कुमारजी सूर्या (आमेट-ढेलाणा), तेरापंथ महिला मंडल, विक्रॉली, फोर्टिस मुलुंड ब्लड बैंक आदि का विशेष सहयोग रहा। पधारे हुए सभी सम्मानित अतिथियों, पदाधिकारियों एवं पूरे समाज का तेयुप की तरफ सें आभार व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|