Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नवीन प्रतिष्ठान शुभारंभ : चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

गंगाशहर निवासी चोपड़ा परिवार, लाडनूं निवासी दुगड़ परिवार, एवं छोटी खाटू निवासी भंडारी परिवार के नवीन प्रतिष्ठान वड़पलनी स्थित ‘शुभ एंटरप्राइजेज’ का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। संस्कारकगण श्री पदमचंद आंचलिया एवं श्री मांगीलाल पितलिया ने पूरे विधि-विधान व मंगल मन्त्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया। तेयुप, चेन्नई अध्यक्ष श्री संदीप मुथा, श्री राजेंद्र भंडारी एवं अनेक परिवारिक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिती रही।
अध्यक्ष श्री संदीप मुथा व परिवार की ओर से श्री राजेंद्र भंडारी ने जैन संस्कार विधि कार्यक्रम की सराहना करते हुए पधारे संस्कारकगणों का एवं सभी मेहमानों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। संस्कारकगणों के द्वारा मंगलपाठ से कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स