भातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद एवं Lendingkart द्वारा दिनांक 16 दिसंबर, 2024 को ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ (एमबीडीडी) का आयोजन किया गया। कैंप में प्रथमा ब्लड बैंक के सहयोग से 108 यूनिट रक्त का कलेक्शन किया गया।
Lendingkart तथा प्रथमा ब्लड बैंक ने तेयुप, अहमदाबाद का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी आगे साथ में जुड़कर कैंप लगाने की भावना व्यक्त की। कैंप को सफल बनाने में सभी एमबीडीडी संयोजक, प्रबंध मंडल, कार्यसमिति सदस्य, तेयुप सदस्य के प्रति ओम अर्हम।
