Jain Terapanth News Official Website

सुखी एवं समृद्ध परिवार सेमिनार का आयोजन : जयगाँव

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनाक 17.12.2024 को मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी, मुनिश्री पदमकुमारजी के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन, जयगांव में साय 7 बजे से एक सेमिनार ’सुखी एवम सम्रद्ध परिवार’ का आयोजन किया गया। सेमिनार में जयगांव, भूटान का सकल समाज-सभी व्यवसाय एसोसियन-सभी जयगांव भूटान समाज के प्रभुत्व व्यक्ति उपस्थित थे। स्वागत भाषण तेरापंथ युवक परिषद, जयगांव के अध्यक्ष सौरभ जैन ने दिया। विषय पर एक गीतिका तेरापंथ महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत की गई। आयकर अधिकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनंदन तेरापथ युवक परिषद ने खादा एवं साहित्य देकर किया गया।
मुनिश्री पदमकुमारजी ने एक कहानी के माध्यम से आज के विषय पर सभी को प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य प्रवचनकार डॉ. ज्ञानेंद्रकुमारजी ने कहा कि आज सब परिवार एकल हो गए हैं, रिश्तो में तनाव हो गया है आपसी सामंजस नहीं रहा है, ममत्व का अभाव हो गया है, इस कारण प्रत्येक व्यक्ति मानसिक तनाव से ग्रस्त हो गया है। व्यक्ति अपने दुख से दुखी नहीं है, दूसरे के सुख से दुखी है। व्यवहार में कमी हो गई है। इन सभी के निदान के लिए मुनिश्री ने कुछ ध्यान के माध्यम से टिप्स प्रदान किये उसके माध्यम से आप अपने तनाव को खत्म कर सकते है। मुनिश्री ने उपस्थित व्यक्तियों के जिज्ञासा का भी समाधान प्रदान किया। कार्यक्रम में श्री गंगाप्रसाद जी शर्मा (जेडीए), श्री पाल्नर जी भूटिया (आईसी), श्रीमती पेमा लामा (वार्ड मेंबर), श्री प्रशांत जी अग्रवाल, श्री लीलाधर जी राठी, श्री रामगोपाल जी अग्रवाल, श्री मुकेश जी शर्मा उपस्थिति थे। आभार व्यक्त सभा के अध्यक्ष श्री गणेश जी सरावगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सौरभ जैन द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स