अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार स्थानीय महिला मंडल, नाथद्वारा ने कैंसर जागरूकता अभियान के तहत रैली के रूप में जनता क्लिनिक, केशव कॉम्पेक्स गए। अध्यक्ष मंजू जी पोरवाल ने स्वागत व अभिनंदन किया। वहाँ डॉ. हिमांशु जी पालीवाल एवं डॉ. विशाल जी लाहोटी ने कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उसके कारण, लक्षण, कैसे व विभिन्न प्रकार के कैंसर व उपचार के बारे में अवगत कराया। डॉक्टर ने टॉक शो के दौरान कैंसर के बारे में होने वाले जीवन शैली, खाद्य पदार्थ मैं होने वाले रसायन, मिलावट आदि के बारे में बताया। दोनों डॉक्टर को उपरणा ओढ़ाकर व साहित्य देकर सम्मान किया।
अंत में स्वास्थ्य प्रभारी कुसुम जी कर्णावट ने आभार व्यक्त किया। वहाँ के दुकानदारों को अखबार में नाश्ता देने से मना किया। उन्होंने अखबार से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और बटर पेपर इस्तेमाल करने के लिए कहा।
