Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि द्वारा नूतन गृह प्रवेश कार्यक्रम : पूर्वांचल-कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

कालू निवासी, पूर्वांचल कोलकाता प्रवासी श्री राकेश कौशल सिंघी के नूतन गृह प्रवेश के मंगल कार्यक्रम को दिनांक 14.12.2024, शनिवार को दोपहर 12ः15 बजे उपासक एवं जैन संस्कारक श्री विजय कुमार जी बरमेचा ने स्टारवुड हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, चिनार पार्क कोलकाता में सम्पूर्ण विधि-विधान द्वारा नमस्कार महामंत्र, मंगल-स्तोत्रों के उच्चारण के साथ परिवार-जनों की उपस्थिति में संपादित करवाया।
तेरापंथ युवक परिषद, पूर्वांचल-कोलकाता की ओर से कार्यसमिति सदस्य श्री कुणाल चोपड़ा, जैन संस्कारक श्री विजय कुमार जी बरमेचा ने मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगलभावना पत्रक प्रदान किया। साथ ही आभार ज्ञापित किया। श्री राकेश जी सिंघी ने भी तेयुप, पूर्वांचल-कोलकाता एवं दोनों जैन संस्कारकों के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स