अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, साउथ कोलकाता द्वारा दिनांक 15.12.2024, रविवार को प्रातः 10ः00 बजें चि० ऋषभ सेठिया (पुत्र श्री इंद्र कुमार सेठिया-श्रीमती सीमा सेठिया) संग सौ. का. कृपा बखाई (पुत्री श्री हिमांशु बखाई-श्रीमती भाविनी बखाई) कोलकाता प्रवासी का विवाह जैन संस्कार विधि से जैन संस्कारक एवं उपासक श्री महेंद्र जी दुगड़ एवं सह-संस्कारक श्री राकेश नाहटा ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ- S V Social Welfare Foundation में सम्पन्न करवाया।
कार्यक्रम के पश्चात संस्कारक द्वारा परिवार सहित आए हुए सभी मेहमानों को त्याग-प्रत्याख्यान की प्रेरणा दी एवं दोनों परिवारों को बधाई प्रेषित की और जैन संस्कार विधि से विवाह कराने के लिए साधुवाद दिया। पूरे मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न करवाने के लिए संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया गया। परिषद् परिवार की ओर से मंगल भावना यंत्र भेंट किया गया। इस मांगलिक कार्यक्रम में परिषद के सहमंत्री श्री मोहित दूगड़ की विशेष उपस्थिति रही। परिषद के विकास हेतु परिवार की तरफ से अनुदान प्रदान किया तदर्थ आभार।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव समारोह : नवसारी
|
संस्कारशाला का आयोजन : नवरंगपुर
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : इचलकरंजी
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|