अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, नागपुर द्वारा दिनांक 15 दिसंबर को अणुव्रत भवन में सुबह 8.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री नितेश छाजेड़ ने उपस्थित सभी का स्वागत अभिनंदन किया। जिसमें 60 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। इसी के साथ हैल्थ चेकअप 30 सदस्य की टेस्टिंग का भी कार्यक्रम हुआ। तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पदाधिकारी गण एवं श्रावक समाज की उपस्थिति के साथ-साथ सबका सहयोग रहा। रक्तदान में हर वर्ग और समाज के लोगों की सहभागिता रही। रक्तदान शिविर के संयोजक गौरव जी भंडारी एवं सह-संयोजक नितिन जी नखत, तरुण जी सेठिया ने बहुत अच्छी तरह से शिविर की व्यवस्था की। ब्लड बैंक ने परिषद परिवार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
रक्तदान शिविर के सहयोगी जीवन ज्योति ब्लड बैंक, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेडक्लीन पैथॉलॉजी लैब तेरापंथ युवक परिषद इनके प्रति आभार प्रकट करता है। इस कैंप को सफल बनाने में सभी साथियों का विशेष श्रम रहा। तेरापंथ युवक परिषद मंत्री श्री अंकुर बोरड़ ने नागपुर के सभी रक्तदाताओं और सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव समारोह : नवसारी
|
संस्कारशाला का आयोजन : नवरंगपुर
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : इचलकरंजी
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|