दिनांक 15 दिसम्बर, 2024 को तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद के द्वारा श्री रायचंद चोपड़ा जी के सुपोत्र एवं श्री राजेश जी चोपड़ा के सुपुत्र चि. सुयश चोपड़ा का विवाह श्रीमान अजय जी चौधरी जी सुपुत्री सौ. कां मानसी चौधरी के साथ सेवन लेक व्यू होटल में जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ।
वर-वधू एवं दोनों पक्षों से वैवाहिक प्रमाण पत्र पर लिखित सहमति प्राप्त करने के पश्चात् संस्कारक राहुल गोलछा और सहयोगी श्री वीरेंद्र जी घोषाल ने मंगल भावना पत्रक स्थापित करवाकर विवाह की सभी रस्में जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाई एवं सभी को इस उपलक्ष्य में त्याग-पच्चखान करने की प्रेरणा दी। जिसके पश्चात वर-वधू व उपस्थित सभी व्यक्तियों ने त्याग-प्रत्याख्यान किये गये।
गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में दोनों परिवारों को परिषद परिवार की ओर से मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया व नव विवाहित जोड़े के प्रति मंगलकामना प्रेषित की गयी। श्री मनोज जी दुगड़ ने चोपड़ा और चौधरी परिवार की ओर से परिषद व संस्कारकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव समारोह : नवसारी
|
संस्कारशाला का आयोजन : नवरंगपुर
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : इचलकरंजी
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|