दिनांक 17.12.2024 को मध्य विद्यालय गुलाबबाग में तेरापंथ महिला मंडल, गुलाबबाग द्वारा ‘समृद्ध राष्ट्र योजना’ के अंतर्गत संस्कारशाला – ‘ए वे टू हैप्पीनेस’ की अंतिम कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – ‘पहले तोले फिर बोले’। स्कूल में प्रवेश करते समय बहनों ने सभी अध्यापक, अध्यापिका व बच्चों को जय जिनेन्द्र से अभिवादन किया। तेरापंथ महिला मंडल, गुलाबबाग की अध्यक्षा श्रीमती शांता जी संचेती ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। श्रीमती दीपिका जी बैद ने बच्चों को ‘पहले तोले फिर बोले’ विषय को कहानी के माध्यम से बहुत ही सुंदर और सरल रूप से समझाया। श्रीमती सीमा जी बिनाकिया ने बच्चों को अनुप्रेक्षा के बारे में बताया। तेरापंथ महिला मंडल, गुलाबबाग द्वारा बच्चों के बैठने के लिए 10 कारपेट का वितरण किया गया। अंत में महिला मंडल द्वारा बच्चों में चॉकलेट का वितरण किया गया।
और भी
जैन संस्कार विधि से नवीन प्रतिष्ठान शुभारंभ : चेन्नई
January 6, 2025
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : अहमदाबाद
January 6, 2025
त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : जलगाँव
January 6, 2025