Jain Terapanth News Official Website

‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन : बाली-बेलूड़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार दिसंबर माह का करणीय कार्य उड़ान-‘एक कदम स्वालंबन की ओर’ का आयोजन 13.12.2024 को बाली-बेलूड़ महिला मंडल द्वारा किया गया। स्थानीय Jain Cultural and Education Centre प्रशिक्षक श्री बिमलजी हीरावत के प्रशिक्षण में 8 कन्याओं को मेहंदी प्रशिक्षण दिलवाया गया तथा स्थानीय मंडल में निर्णय लिया दिसंबर माह में चार दिन कन्याओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहा। कार्यशाला की शुरुआत अध्यक्ष श्रीमती कनक डाकलिया द्वारा नमस्कार महामंत्र के सामूहिक जाप से करवाई गई। अध्यक्षा जी ने सभी का स्वागत किया और एक कहानी के माध्यम से समझाया की अपना-अपना ख्याल और अपना संरक्षण कितना जरूरी है। प्रशिक्षक श्री बिमल जी हीरावत ने कन्याओं को प्रशिक्षण दिया एवं अखिल भारतीय महिला मंडल के द्वारा स्वावलंबन के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आभार ज्ञापन संगठन मंत्री श्रीमती पुष्पा लुणिया ने किया। 18 की सराहनीय उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स