Jain Terapanth News Official Website

कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन : पालघर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टीपीएफ, पालघर ने विरार में विरार के नेहरू सेमी इंग्लिश मीडियम जिला परिषद स्कूल में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजन किया। शुरुआत टीपीएफ, पालघर के प्रेसिडेंट अंकितजी डांगी ने नमस्कार महामंत्र से की आगे के सत्र में गजसूखजी बोराणा, मुंबई जोन एजुकेशन कन्वेयर-इन्होंने बच्चों को दसवीं के बाद साइंस और आर्ट्स के बारे में क्या करना चाहिए, उस पर जानकारी दी।
उसके पश्चात टीनाजी कोठारी वसई से और जयेशजी राठौड़ पालघर से इन्होंने कॉमर्स के बारे में अपनी जानकारी दी। पालघर से मनीष ताराचंद जी सिंघवी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। टीपीएफ सदस्य हितेशजी हिरण ने भी बिजनेस की कुछ बातें शेयर कीं। अंत में टीपीएफ सेक्रेटरी मनीषा जी संचेती ने आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स