Jain Terapanth News Official Website

आध्यात्मिक मिलन एवं स्वागत समारोह : कांकरिया-मणिनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 16 दिसंबर को शासनश्री साध्वीश्री राम कुमारी जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में शासनश्री साध्वी श्री जिनरेखा जी आदि ठाणा-6 और साध्वीश्री हिमश्री जी आदि ठाणा-2 सूरत से विहार कर तेरापंथ भवन, कांकरिया-मणिनगर में पधारे, उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात मंगलाचरण से मंजू जी पटवा द्वारा की गई।
अध्यक्ष वक्तव्य सभा अध्यक्ष श्री चंपालाल जी गांधी ने दिया और सभी साध्वीवृंद का अभिनंदन किया एवं रस्ते की सेवा ओर सुंदर सुव्यवस्थित रैली के लिए सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री वीरेंद जी मनोत तथा सभा उपाध्यक्ष श्री नलिन जी दुगड़ के सेवा आदि कार्यों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। शासनश्री साध्वीश्री राम कुमारी जी, शासनश्री साध्वी श्री जिनरेखा जी, साध्वीश्री हिमश्री जी ने सबको प्रेरणा उद्बोधन दिया। साध्वीश्री आत्मप्रभा जी ने भी साध्वीवृंद का अभिनंदन किया और प्रेरणा उद्बोधन दिया। साध्वीश्री अक्षयविभा जी ने मंगल उद्बोधन दिया। शासनश्री साध्वीश्री राम कुमारी जी आदि ठाणा-5 सभी साध्वीवृंद ने सामूहिक गीतिका का संगान कर स्वागत किया। पधारे हुए साध्वीवृंद ने भी सामूहिक गीतिका का संगान किया।
अहमदाबाद चिकित्सा प्रभारी श्री अशोक जी सेठिया, राष्ट्रीय कन्या मंडल संयोजिका अदिती जी सेखानी, कीर्ति जी शामशुखा ने अपने विचार व्यक्त किए। रचना जी बोहरा ने महिला मंडल ओर ज्ञानशाला की तरफ से आभार व्यक्त किया। सभा मंत्री सचिन जी सुराणा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन विशाखा दफ्तरी ने किया।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स