Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान : जलगाँव

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, जलगांव द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान के तहत फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एफडीए एवं एफएसएसएआई के असिस्टेंट फूड कमिश्नर श्री संतोष के कांबले तथा फूड सेफ्टी ऑफिसर श्री शरद पवार के साथ मुलाकात की गई। उनके द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान के पोस्टर का अनावरण करवाया गया। अध्यक्षा श्रीमती निर्मला छाजेड़ ने मण्डल के द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों की संपूर्ण जानकारी दी। साथ ही कैंसर के बचाव एवं रोकथाम हेतु सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग की।
घरों में, बाजारों में, ठेले वाले, खाद्य विक्रेता खाद्य पदार्थ को देने के लिए अल्युमिनियम फॉयल पेपर , प्लास्टिक थैली और न्यूजपेपर का प्रयोग कर रहे हैं। डॉक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यूजपेपर अल्युमिनियम पेपर और प्लास्टिक का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है एवं कैंसर रोग के उत्पन्न का एक मुख्य कारण हो सकता है। श्री कांबले एवं पवार सर ने बताया कि इन बीमारियों से बचाव हेतु उनके द्वारा जलगांव जिलों के अनेक होटलों में, ठेलों में निरीक्षण किया जाता है एवं नियमों का उल्लंघन करने पर कानून दंड भी दिए जाते हैं।
जनता में इसकी जागरूकता हेतु तेरापंथ महिला मंडल द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में खाद्य विक्रेता, ठेला गाड़ी वालों को निःशुल्क बटर पेपर वितरित किए गए और उन्हें न्यूजपेपर, फॉयल पेपर और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में कैंसर जागरूकता अभियान के पोस्टर लगाए गए। इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए मंत्री रीटा बैद, संयोजिका श्रीमती मोनिका छाजेड़, श्रीमती नम्रता सेठिया, श्रीमती विनीता समदरिया श्रीमती पूजा मालू, श्रीमती मीना छाजेड़ एवं पूरी टीम का विशेष श्रम रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स