Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : कांदिवली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 16.12.24 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ के तहत तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बोरिवली रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 3 पर किया गया। शिविर की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ की गई। रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त का संकलन किया गया। शिविर में तेरापंथी सभा, कांदिवली से ज्ञानमल भण्डारी, रतनलाल सिंघवी, मुकेश कुमठ, बाबूलाल दुगड़, कमलेश चंडालिया ने भरपूर सहयोग किया।
तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली से राकेश सिंघवी, पंकज कच्छारा, नवनीत कच्छारा, राजू दुगड़, विनीत सिंघवी, भावेश चोरड़िया, श्रेयांस दुगड़, सुशील बोहरा, अभिषेक चपलोत आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से कमलेश भंसाली एवं मनीष रांका ने पधारकर सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली की ओर से इस मानव समाज की सेवा में योगदान हेतु सभी रक्तदान दाताओं व कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। ज्ञातव्य हो कि तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली द्वारा पहला शिविर तेरापंथ भवन ठाकुर काम्प्लेक्स, कांदिवली में आयोजित किया गया जिसमें 24 यूनिट रक्त का संकलन हुआ था।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स