अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, साउथ कोलकाता द्वारा दिनांक 12.12.2024, गुरुवार को प्रातः 10ः00 बजे श्रेया सुराना (पुत्री-श्री राजेश सुराना) संग सिद्धांत टेंभुर्निकर (पुत्र – श्री शैलेश जी टेंभुर्निकार) सादुलपुर (राजस्थान) और नागपुर (महाराष्ट्र) प्रवासी का विवाह जैन संस्कार विधि से जैन संस्कारक एवं उपासक श्री महेंद्र दुगड़ तथा सह-संस्कारक श्री नवीन सेठिया ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ बर्दवान, वेस्ट बंगाल में सम्पन्न करवाया।
कार्यक्रम के पश्चात संस्कारक द्वारा परिवार सहित आए हुए सभी मेहमानों को त्याग-प्रत्याख्यान की प्रेरणा दी तथा दोनों परिवारों को बधाई प्रेषित कर जैन संस्कार विधि से विवाह कराने के लिए साधुवाद दिया।
पूरे मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न करवाने के लिए संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया गया। परिवार की ओर से तेयुप, साउथ कोलकाता और संस्कारकों का आभार व्यक्त किया। परिषद की ओर से परिवारों को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
जब तक हो शरीर सक्षम कर लें धर्म का संचय : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|