शासनश्री साध्वीश्री कमलप्रभा जी के पावन सान्निध्य में छोटी खाटू में भगवान महावीर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें भगवान महावीर के जीवन पर 125 प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में 8 ग्रुप बनाए गए जिसमें सभी 26 प्रतियोगियों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः अनिल जी बेताला, रिषभ बैद, सुमन सेठिया, द्वितीय स्थान, सरोज बेताला, श्वेता भंडारी, आशिका कोचर, तृतीय स्थान रुचिका, सुनीता कोचर, सरोज कोठारी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में उपस्थित अखिल भारतीय तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुखलाल जी सेठिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रश्नोत्तरी में साध्वीश्री शताब्दीप्रभा जी, साध्वी आरोग्ययशा जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल एवं व्यवस्था करने में ऋषभ बैद की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष डालमचंद जी धारीवाल सभा मंत्री राजेश बेताला, संजय कोचर, शुभकरण फूलफगर, हरि जी लोहिया उपस्थित रहे।
और भी
नौ चारित्रात्माओं का आध्यात्मिक मिलन : उदयपुर
January 3, 2025
संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग
January 3, 2025
बोटल क्रशर मशीन का उद्घाटन : सी-स्कीम, जयपुर
January 3, 2025