Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : इचलकरंजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचा सकता है। एक छोटी-सी पहल से आप किसी की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। रक्तदान से न केवल आप किसी दूसरे की मदद करते हैं, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद हैै। ऐसा ही एक उपक्रम अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित दिनांक 15.12.2024 को तेरापंथ युवक परिषद, इचलकरंजी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महामंत्र के मंगलाचरण से शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम को आशीर्वाद देने स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री अशोकजी बाफना ने भी उपस्थिति दर्ज की। इसमें कुल 28 यूनिट एकत्रित किया गया।। इस शिविर में सपोर्ट के रूप में ‘आचार्य श्री तुलसी ब्लड बैंक’ का विशेष रूप से सहयोग हमें मिला। इस कार्य को सफल बनाने तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री अनिलजी छाजेड़ एवं उनकी पूरी टीम ने महत्वपूर्ण कार्य किया। इस रक्तदान शिविर के संयोजक के रूप में श्री अक्षय खींवसरा ने अपना फर्ज निभाया। संपूर्ण युवक परिषद के सदस्यों ने भी में अपना-अपना कार्य किया। रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर में पधारे हुए अतिथियों का तेयुप मंत्री अंकुश बाफना ने आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स