Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से पाणिग्रहण संस्कार : पूर्वांचल-कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

सॉल्टलेक-पूर्वांचल प्रवासी श्रीमान भंवरलाल दुगड़ जी के सुपुत्र रोहित दुगड़ का शुभ पाणिग्रहण संस्कार बांकुड़ा प्रवासी श्रीमान स्व. शिवसाधन महंती की सुपुत्री नवनीता महंती के संग जैन संस्कार विधि द्वारा दिनांक 10.12.2024, मंगलवार, दोपहर 12.15 बजे स्वास्तिक बैंक्वेट, न्यूटाउन, कोलकाता में सम्पादित हुआ।
नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ पाणिग्रहण संस्कार विधि में उपासक एवं जैन संस्कारक श्री पुष्पराज जी सुराना, श्री विजय कुमार जी बरमेचा एवं श्री अनूप जी गंग ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार एवं विधिवत विधि-विधान से विवाह संस्कार परिसम्पन्न करवाया। आशीर्वचन के साथ अभातेयुप, तेयुप-पूर्वांचल कोलकाता एवं संस्कारकों की ओर से मंगल आशीर्वाद प्रदान किया गया।
दोनों परिजनों ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए नवयुगल को आशीर्वाद दिया। संस्कारकों द्वारा सुंदर रूप से, सरल भाषा में समझाकर करवाई इस जैन संस्कार विधि के लिए दोनों परिजनों की ओर से संस्कारकों को साधुवाद प्रदान किया। वृहद मंगलपाठ के बाद संस्कारकों एवं परिषद से कोषाध्यक्ष हर्ष सिरोहिया ने मंगल भावना पत्रक प्रदान कर नव विवाहित जोड़े को मंगलमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें और बधाई प्रेषित की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स