अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत तेरापंथ महिला मंडल, बेल्लारी में रैली का आयोजन तेरापंथ भवन से डॉ. मेहता के क्लीनिक तक हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ की गई।
डॉ. सोनिया जैन ने कैंसर के बारे में जानकारी दी। कैसे कैंसर से बच सकते हैं, घर पर ही हम चेक कर सकते हैं। अभियान के बारे में अवगत करवाया गया और बताया कि न्यूज पेपर, एल्युमिनियम फाइल में पैक किया हुआ खाना घातक रोग को बढ़ावा देता है। मंडल सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही।
और भी
नौ चारित्रात्माओं का आध्यात्मिक मिलन : उदयपुर
January 3, 2025
संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग
January 3, 2025
बोटल क्रशर मशीन का उद्घाटन : सी-स्कीम, जयपुर
January 3, 2025